अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों के मामले की न्यायिक जांच हो, आबकारी मंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस | Aligarh death case to be judicially investigated, excise minister resigns: Congress

अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों के मामले की न्यायिक जांच हो, आबकारी मंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस

अलीगढ़ में जहरीली शराब से मौतों के मामले की न्यायिक जांच हो, आबकारी मंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: May 31, 2021 11:35 am IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की घटना को लेकर सोमवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए तथा आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री को इस्तीफा देना चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरे मामले को दबाने और मरने वालों की संख्या छिपाने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या को कम करके बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि 70 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि प्रशासन 30-35 मौतें ही बता रहा है। मेरे पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है।’’

बंसल ने कहा, ‘‘हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और यह जांच न्यायाधीश करे। आबकारी मंत्री इस्तीफा दें। नैतिकता है तो मुख्यमंत्री को भी इस्तीफा देना चाहिए।’’

उन्होंने राज्य सरकार से यह आग्रह भी किया, ‘‘मारे गए लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। मरने वालों और बीमार लोगों के आंकड़े स्पष्ट होने चाहिए और दोषियों के बारे में जानकारी सार्वजनिक की जानी चाहिए।’’

उधर, अलीगढ़ प्रशासन ने रविवार को कहा कि जिले में पिछले शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से मरने वालों की तादाद बढ़कर 25 हो गई है। पुलिस ने इससे संबंधित मुकदमे में वांछित 12 में से अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा शराब के अवैध कारोबार में लिप्त छह अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers