नए साल पर हॉलीवुड से आई बुरी खबर, जेम्स बॉन्ड फिल्म की एक्ट्रेस तान्या रॉबर्ट्स का निधन | Actress Tanya Roberts Death, who worked in the James Bond film, dies

नए साल पर हॉलीवुड से आई बुरी खबर, जेम्स बॉन्ड फिल्म की एक्ट्रेस तान्या रॉबर्ट्स का निधन

नए साल पर हॉलीवुड से आई बुरी खबर, जेम्स बॉन्ड फिल्म की एक्ट्रेस तान्या रॉबर्ट्स का निधन

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:23 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:23 am IST

लॉस एंजिलिस, चार जनवरी (भाषा) जेम्स बॉन्ड फिल्म में काम करने वाली अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का निधन हो गया है। उन्हें ‘ ए वीयू टू ए किल’ और ‘ डेट 70टीज शो’ में शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। वह 65 वर्ष की थी।

Read More: छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नवीन ने साधा सरकार पर निशाना, कहा केंद्र से जारी 9 हजार करोड़ की पाई-पाई का मांगेंगे हिसाब

रोबर्ट्स के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन समाचार पत्र ‘टीएमज़ेड’ को बताया कि अभिनेत्री क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी और घर वापस आने पर बेहोश होकर गिर पड़ी थीं।

ऑनलाइन समाचार पत्र ने बताया कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। लेकिन वह कभी ठीक नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि रॉबर्ट्स बीमार नहीं थीं।

Read More: तीसरे चरण के ट्रायल की समीक्षा किए बिना COVAXIN को इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई, यह खतरनाक है: MLA विकास उपाध्याय

रॉबर्ट्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह टीवी पर विज्ञापन भी करती थी। इसके बाद 1975 में उन्होंने फिल्म ‘फोर्स एंट्री’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

उन्होंने 1985 में जेम्स बॉन्ड फिल्म ‘ए वीयू टू ए किल’ में काम किया।

 
Flowers