मुंबई: पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपने खिलाफ आयकर जांच होने की खबरों के बीच वित्त मंत्रालय का प्रमाणपत्र साझा करते हुए कहा कि इतनी नफरत मत फैलाइए। दोसांझ नये कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के प्रदर्शन का सक्रियता से समर्थन कर रहे हैं। इस तरह की खबरें थीं कि दोसांझ ने किसानों को एक करोड़ रुपये दान दिये हैं, जिसके बाद आयकर विभाग ने जांच शुरू की है।
अभिनेता ने ट्विटर पर वीडियो में कहा, ‘‘इस तरह की खबर थी कि मेरी फाउंडेशन किसी नेता से जुड़ी है। बहुत अच्छे राजे…ऐसा करते रहिए, कोई फिक्र नहीं है। जितना जोर लगे, लगा लो। ऐसे लोगों का मकसद असली मुद्दों से भटकाना है। उनका यही काम है।’’ उन्होंने पंजाबी में बोलते हुए वीडियो में कहा है, ‘‘उम्मीद है कि कोई हल निकलेगा क्योंकि आज चार जनवरी है। मैंने हमेशा शांति की बात की है और शांति के लिए अपील की है। कभी कुछ भड़काऊ नहीं कहा।’’
इससे पहले उन्होंने अफवाहों का खंडन करने के लिए 2019-20 के अपने आयकर रिटर्न पर मंत्रालय से मिले ‘प्लेटिनम प्रमाणपत्र’ को रविवार को ट्विटर पर साझा किया था। प्रमाणपत्र में 36 वर्षीय गायक के देश निर्माण में योगदान को चिह्नित किया गया है। उन्होंने पंजाबी में लिखा, ‘‘यह मेरा प्लेटिनम प्रमाणपत्र है। ट्विटर पर बात करके कोई देशभक्त नहीं बन जाता। इसके लिए काम करना होता है।’’ दोसांझ ने पिछले महीने दिल्ली की सिंघू सीमा पर किसानों के प्रदर्शन में भाग लिया था।
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
12 hours agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
14 hours agoनए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
16 hours ago