एक और पाॅपुलर एक्टर ने दुनिया को कह दिया अलविदा, बाॅलीवुड सहित इन भाषाओं की फिल्मों में कर चुके थे काम | Actor Amit Mistry dies of heart attack

एक और पाॅपुलर एक्टर ने दुनिया को कह दिया अलविदा, बाॅलीवुड सहित इन भाषाओं की फिल्मों में कर चुके थे काम

एक और पाॅपुलर एक्टर ने दुनिया को कह दिया अलविदा, बाॅलीवुड सहित इन भाषाओं की फिल्मों में कर चुके थे काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: April 23, 2021 9:31 am IST

मुंबई: गुजराती और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित मिस्त्री की शुक्रवार को हृदय गति रूक जाने से मृत्यु हो गई। उनके मैनेजर ने यह जानकारी दी। मिस्त्री ने ‘शोर इन दि सिटी’, ‘बे यार’ और अमेजॉन प्राइम वीडियो श्रृंखला ‘बंदिश बैंडिट्स’ में किए गए अपने अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ी थी। मैनेजर महर्षि देसाई ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर 47 वर्षीय अभिनेता ने जब आखिरी सांस ली तब वह अपनी मां के साथ मुंबई के अंधेरी स्थित आवास पर थे।

Read More: गैलेक्सी हॉस्पिटल में 5 मरीजों की मौत मामले की जांच करेगी 4 सदस्यीय टीम, उधर विरोध में धरने पर बैठे 3 विधायक

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ वह सुबह उठे, नाश्ता किया और यहां तक कि हृदय गति रूकने से पहले व्यायाम भी किया। वह पूरी तरह से स्वस्थ थे और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी। यह बहुत ही स्तब्ध करने वाली खबर है।’’ मिस्त्री के परिवार में उनकी मां हैं जो गुजराती रंगमंच की मशहूर हस्ती रही हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों जैसे ‘ क्या कहना’, ‘ एक चालीस की लास्ट लोकल’ में काम किया था।

Read More: स्टील उद्योगों की ऑक्सीजन सप्लाई न रोकी जाए, जीवन और जीविका दोनों जरूरी, CM बघेल ने PM मोदी से किया अनुरोध

निदेशक राज निदिमोरु और डीके कृष्णा जिन्होंने मिस्त्री के साथ अधिकतर काम किया है ने कहा कि वे हमेशा उनकी कमी महसूस करेंगे। दोनों ने ट्वीट किया, ‘‘यह दुखद है कि अमित मिस्त्री अब नहीं हैं। वह हमारे लिए खास थे। कुबेर (99), टीपू (एसआईटीसी), जिगनेश (अ जेंटलमैंन), प्रकांड पंडित (मौजूदा श्रृखला)…हमारी हर पठकथा में हमने उनके लिए लिखा। दिल तोड़ने वाला है। हम अब जब भी पठकथा लिखेंगे आपकी कमी महसूस करेंगे।’’

Read More: कोरोना पर पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार को घेरा, कहा- ना समय पर इलाज, ना जीवन रक्षक दवाइयां और ना इंजेक्शन?

उन्होंने बताया कि आखिरी बार अमित से करियर और संबंधों पर बात हुई थी। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि मिस्त्री अब नहीं हैं। ‘बंदिश बैंडिट्स’ में सह अभिनेता के तौर पर काम करने वाले राजेश तैलंग ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ भाई अमित, यह विश्वास नहीं कर सकता कि जो जीवटता से परिपूर्ण था अब नहीं है। आप जहां भी रहे हमेशा प्यार का प्रसार करते रहे जैसा करते थे।’’

Read More: प्रेमिका नर्स के साथ मिलकर कंपाउंडर ऐसे चोरी करता था रेमडेसिविर, जानकार उड़ जाएंगे होश

 
Flowers