1984 के बाद से पहली बार बदला गया 'राष्ट्रगान' का एक शब्द, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा- एकता की भावना के लिए किया ऐसा | A word changed in Australia's national anthem to demonstrate a sense of unity

1984 के बाद से पहली बार बदला गया ‘राष्ट्रगान’ का एक शब्द, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा- एकता की भावना के लिए किया ऐसा

1984 के बाद से पहली बार बदला गया 'राष्ट्रगान' का एक शब्द, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने कहा- एकता की भावना के लिए किया ऐसा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: January 1, 2021 10:23 am IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रगान में 1984 के बाद से पहली बार एक शब्द बदला गया है और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के अनुसार ‘एकता की भावना’ दर्शाने के लिए ऐसा किया गया है।

Read More: आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य होगा भारत, कई मुद्दों पर चीन को मिलेगी चुनौती

प्रधानमंत्री ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर घोषणा की कि राष्ट्रगान की दूसरी पंक्ति को ‘फॉर वी आर यंग एंड फ्री’ (हम युवा और स्वतंत्र हैं) से बदलकर ‘फॉर वी आर वन एंड फ्री’ (हम एक हैं और स्वतंत्र हैं) कर दिया गया है।

Read More: नए साल के पहले दिन मिल सकता है कोरोना वैक्सीन का तोहफा, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी

गवर्नर-जनरल डेविड हर्ले ने राष्ट्रगान में संशोधन की राष्ट्रमंडल की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। प्रधानमंत्री मॉरिसन ने एक बयान में कहा कि सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बदलाव किया जा रहा है।

Read More: टेस्ट टीम में शारदुल ठाकुर और टी नटराजन को मिली जगह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी हुए बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई लोगों की ऐसी भावना और सामूहिक प्रयासों को देखा जिन्होंने हमेशा हमें एक राष्ट्र के रूप में सक्षम बनाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि यह महान एकता हमारे राष्ट्रगान में भी पूरी तरह झलके।’’

Read More: इंदौर-इच्छापुर हाईवे का नए सिरे से किया जाएगा डामरीकरण, धूल और गड्ढों की समस्या से मिलेगी निजात