नई दिल्ली। आर्टिकल 370 को हटाए जाने के बाद प्रदेश के पहले चुनाव ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के हुए हैं। जिसे प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ खास सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पूरा कराया। इस चुनाव में 280 ब्लॉक सीटों पर चुनाव हुए जिसमें बीजेपी समेत कई पार्टियों ने हिस्सा लिया। इस बीच बीडीसी चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। प्रदेश की 280 ब्लॉक सीटों में से भारतीय जनता पार्टी को 81 सीटों पर ही जीत हासिल हुई। बीजेपी को कश्मीर क्षेत्र की 137 ब्लॉक पर हुए चुनाव में 18 पर जीत मिली है। वहीं पार्टी के बेहद मजबूत गढ़ माने जाने वाले जम्मू क्षेत्र की बात करें तो यहां 148 ब्लॉक सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 52 सीटें आई हैं।
यह भी पढ़ें —उपचुनावों में हार की समीक्षा करेगी भाजपा, नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा में छायी मायुसी
इस चुनाव में प्रदेश की प्रमुख पार्टियां नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस ने आर्टिकल 370 का प्रावधान हटाए जाने के विरोध में इन चुनावों का बहिष्कार किया। जम्मू-कश्मीर में पहली बार हुए बीडीसी चुनाव आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को हुए ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) के चुनाव में बीजेपी को कितने सीटें आती हैं इस पर सभी की निगाहें थीं।
यह भी पढ़ें — सीएम ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा मिलावट की जानकारी देकर जागरूक नागरिक होने का दें परिचय
वहीं बीजेपी के अलावा दूसरे दलों की बात करें तो बीडीसी चुनाव में पैंथर पार्टी ने आठ सीटों पर कामयाबी दर्ज की है। बाकी बची सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने श्रीनगर में गुरुवार को चुनाव नतीजों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 316 ब्लॉक में से 307 पर चुनाव हुए, जिसमें 27 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए। वहीं 280 सीटों पर कराए गए चुनाव में 217 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीत कर आए।
यह भी पढ़ें — कैबिनेट मंत्री ने पाकिस्तान पर अटैक को मोदी का हथकंडा बताया, हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के पहले हुआ था पाकिस्तान पर हमला
इस चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट में कहा, ‘1947 के बाद पहली बार 24 अक्टूबर को जम्मू, कश्मीर, लेह और लद्दाख में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चुनाव हुए। इस चुनाव में 98 फीसदी का ऐतिहासिक मतदान हुआ। 310 ब्लॉक में 1080 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। यह भारत की संसद को गौरवान्वित करेगा कि इस साल अगस्त में लिए ऐतिहासिक फैसले के कारण जम्मू-कश्मीर के लोग असाधारण उत्साह के साथ अपने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने में सक्षम हुए। ये चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए, कोई हिंसा नहीं हुई।’
यह भी पढ़ें — निर्दलीय विधायकों के समर्थन से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय, इन निर्दलीयों ने दिया समर्थन…देखिए
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/V0QaNIZVgD0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
DA Hike Latest Update: नए साल पर भर गई सरकारी…
57 mins ago