रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण अब दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना एक नए रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है। मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद अब संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल सकता है, जैसा कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में आज सामने आ रहे हैं।
अगस्त महीने के ये आंकड़े डराने वाले
आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में अब तक (17 अगस्त को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार) छत्तीसगढ़ में 16025 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बात कोरोना संक्रमितों की मौत की करें तो प्रदेश में अब तक 150 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 10598 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। लेकिन हम अगर अगस्त महीने में हुई कोरोना मरीजों की मौत की संख्या पर नजर डालते हैं, तो एक चौंकाने वाले आंकड़े सामने आते हैं। जी हां अगस्त महीने में 1 से 17 तारीख तक छत्तीसगढ़ में 96 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
Read More: धर्म नगरी में चल रहा था सेक्स रैकेट, स्पा सेंटर से 5 गिरफ्तार
मृतकों की संख्या में तेजी से हो रहा इजाफा
छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत 29 मई को हुई थी। इसके बाद से आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यानि प्रदेश में 1 से 17 अगस्त तक 96 कोरोना संक्रमितों की मौत और 29 जून से 31 जुलाई तक 54 लोगों की मौत। देखा जाए तो मृतकों की संख्या लगभग दोगुनी हो रही है। अगर हालात ऐसे ही रहे तो निश्चित ही छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति भयावह होने वाली है।
Read More: मामा ने ही लूट ली 8 साल की भांजी की इज्जत, 8 माह से पूरी कर रहा था हवस, ऐसे हुआ खुलासा