नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कुछ ही दिन बाद शादी का सीजन शुरू होने वाला है। शादी के सीजन में लोग जमकर सोने और चांदी के जेवारात की जमकर खरीददारी करेंगे। सोने-चांदी के जेवरात खरीदारी करने की सोच रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी भरी खबर सामने आई है। दरअसल मंगलवार को सोने के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 954 रुपए तक गिर गया। जबकि चांदी के दामों में 80 रुपए की कमी दर्ज की गई है। बता दें कि सोमवार को सोने का भाव अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 44,503 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था।
मंगलवार को सोने के दामों में आई गिरावट के बाद अब सोने की कीमत 44,503 रुपए से घटकर 43,549 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। बताया जा रहा है कि सोने के दामों में इस साल सबसे बड़ी गिरावट है। वहीं, दिल्ली में 99.9 और 99.5 शुद्धता का सोना 770 रुपए की गिरावट के साथ 44,030 रुपए प्रति 10 ग्राम और 43,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
बात चांदी की नई कीमतों की करें तो मंगलवार को दी की कीमत 50,070 रुपए से गिरकर 49,990 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,648 डॉलर प्रति औंस और चांदी की कीमत 18.40 डॉलर प्रति औंस रही।
सोने और चांदी की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट को लेकर शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में खलबली मची हुई है। हालांकि मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए 16 पैसे की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। लेकिन कोरोना वायरस के दुनिया भर में फैलाव की चिंता से सोने के भाव ज्यादा नहीं गिरेंगे।
सेनोर्स फार्मा के आईपीओ को मिला 93.69 गुना अभिदान
11 hours ago