पटना: सरकारी स्कूलों के लिए 94 हजार शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। अब जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति हो सकेगी। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग संबंधी शिड्यूल को अंतिम रूप दे दिया है। बता दें कि पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों की नियुक्ति को जल्द पूरा करने का आदेश दिया है।
पटना उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार राज्य के प्रारंभिक शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। न्यायालय की ओर से भी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द करने का आदेश दिया गया है। शिक्षक नियुक्ति में विलंब को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार को बुलाकर निर्देश दिया है कि शिक्षकों को काउंसिलिंग करने और नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया शीघ्र सुनिश्चित कराएं।