सीहोर। मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, देपालपुर, हरदा सहित सीहोर में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। देपालपुर में एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर सीहोर में 9 और नए मरीज मिले हैं।
Read More News: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर गहराया संकट, बैठक से पहले विधायकों को व्हिप जारी
एक ही परिवार के 16 लोग संक्रमित
जानकारी के अनुसार जिले में सामने आए 23 नए मरीजों में एक ही परिवार के 16 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इधर इसकी खबर फैलते ही स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इलाके को सील कर दिया गया है। वहीं सभी मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
Read More News: पायलट से सियासी सहानभूति, मध्यप्रदेश की राह पर राजस्थान की
दूसरी ओर सीहोर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। तबीयत खराब होने के बाद सभी के सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की। जिसकी रिपोर्ट आज आया है। वहीं अब इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है।
Read More News: प्रदेश की राजधानी सहित तीन शहरों में मिले 287 कोरोना मरीज, 24 घंटों में 14 की मौत