छत्तीसगढ़ में फिर मिले 9 नए कोरोना मरीज, दिनभर में 32 नए मरीजों की पुष्टि, 669 हुई एक्टिव केस की संख्या | 9 new corona patients found again in Chhattisgarh, 32 new patients confirmed in a day, 669 active cases count

छत्तीसगढ़ में फिर मिले 9 नए कोरोना मरीज, दिनभर में 32 नए मरीजों की पुष्टि, 669 हुई एक्टिव केस की संख्या

छत्तीसगढ़ में फिर मिले 9 नए कोरोना मरीज, दिनभर में 32 नए मरीजों की पुष्टि, 669 हुई एक्टिव केस की संख्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: June 6, 2020 4:38 pm IST

रायपुर। प्रदेश में आज फिर से नए कोरोना मरीज मिले है, प्रदेश के कोरबा जिले में आज फिर 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। वहीं बिलासपुर में 2 नए कोरोना मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में एक दिन मिले 232 नए कोरोना मरीज, 230 हुए स्वस्थ, 2721 एक्टिव केस की संख्या

कोरबा के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है, जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 70 है। नए मरीजों में चोरभट्ठी क्वारेंटाईन सेन्टर में 4, पसान में 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके पहले सुबह 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। 7 मरीजों में 4 गुजरात, 1 मध्यप्रदेश, 1 दिल्ली और 1 महाराष्ट्र से आये पुरुष श्रमिक हैं। मौके पर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों ने सबको कोविड 19 हॉस्पिटल पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें: बंद रहेंगे शॉपिंग माॅल, 8 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने की मिली अन…

वहीं बिलासपुर जिले में भी 2 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिल्हा में 1 महिला और 1 पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। यह दोनों ही प्रवासी श्रमिक हैं। इसके पहले आज 23 नए मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से बलौदाबाजार से 14 नए मरीज, रायपुर- 4, कोरबा- 3, सूरजपुर- 1, कांकेर- 1 मरीज सामने आए थे।

ये भी पढ़ें: रविवार को शहर में रहेगा टोटल लॉकडाउन, 4 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद…

प्रदेश में अब तक कुल 932 कोरोना संक्रमित मिले है, अब तक 259 मरीज पूरी तरह ठीक
अब तक 23 जिले में कोरोना फैला है। आज कुल 22 मरीज डिस्चार्ज हुए, दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है।

 
Flowers