खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच खरगोन जिले से 9 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। इस दौरान मरीजों को उनके स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देने के लिए विधायक रवि जोशी और कलेक्टर ने मरीजों से मुलाकात की। खरगोन जिले में अब तक कुल 21 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में फिर मिला एक नया कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 हुई
बता दें कि खरगोन में अब तक 61 कोरोना मरीज सामने आए हैं जिनमें से 6 की मौत हो चुकी है वहीं 21 लोग अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके पहले आज जबलपुर जिले में भी राहत की बात आई है कि जिस तरह संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। उसी तरह इलाज के बाद मरीज जल्द स्वस्थ भी हो रहे हैं। जबलपुर में आज 4 और मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2300 के पार हो गई है।
ये भी पढ़ें: शराब दुकानों के खुलने को लेकर भ्रामक प्रचार कर IBC2…