छत्तीसगढ़ में आज 9 कोरोना मरीजों की मौत! 222 नए मरीज मिले, 312 हुए डिस्चार्ज...देखिए जिलेवार आंकड़े | 9 corona patients died in Chhattisgarh today! 222 new patients found, 312 discharges ... See district wise figures

छत्तीसगढ़ में आज 9 कोरोना मरीजों की मौत! 222 नए मरीज मिले, 312 हुए डिस्चार्ज…देखिए जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में आज 9 कोरोना मरीजों की मौत! 222 नए मरीज मिले, 312 हुए डिस्चार्ज...देखिए जिलेवार आंकड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 PM IST
,
Published Date: February 10, 2021 4:06 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज 222 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 312 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3755 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

Read More: IPS अधिकारियों को मिला जिले का प्रभार, बनाए गए इन जिलों के एसपी

आज 222 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हजार 218 संक्रमित हो गई है। वहीं ​अब तक 3 लाख 390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4073 हो गई है।

Read More: आबकारी आयुक्त ने दिए आबकारी अधिकारियों पर FIR के आदेश, शराब माफिया से ज़ब्त शराब कंट्रोल रूम से चुराने पर कार्रवाई

जिलेवार मरीजों की संख्या
दुर्ग- 36
राजनांदगांव- 08
बालोद- 04
बेमेतरा- 01
कवर्धा- 03
रायपुर- 67
धमतरी- 05
बलौदाबाजार- 05
महासमुंद- 10
गरियाबंद- 07
बिलासपुर- 18
रायगढ़- 14
कोरबा- 06
जांजगीर- 07
मुंगेली- 02
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 00
सरगुजा- 09
कोरिया- 02
सूरजपुर- 07
बलरामपुर- 02
जशपुर- 02
बस्तर- 04
कोंडागांव- 00
दंतेवाड़ा- 00
सुकमा- 00
कांकेर- 02
नारायणपुर- 00
बीजापुर- 00
अन्य राज्य- 02

 
Flowers