दंतेवाड़ा में 9 कोरोना मरीज फिर आए सामने, मरीजों में 8 CRPF के जवान और एक मजदूर शामिल | 9 corona patients again in Dantewada, 8 CRPF personnel and one laborer included in patients

दंतेवाड़ा में 9 कोरोना मरीज फिर आए सामने, मरीजों में 8 CRPF के जवान और एक मजदूर शामिल

दंतेवाड़ा में 9 कोरोना मरीज फिर आए सामने, मरीजों में 8 CRPF के जवान और एक मजदूर शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: July 10, 2020 9:41 am IST

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा जिले में भी आज 9 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, CRPF 195 बटालियन के तीन जवान भी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 231 बटालियन के पांच जवान और एक मज़दूर की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने जताई कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका, बोले संक्रमण किससे फैला ये पता लगाना भी होगा ​मुश्किल

जानकारी के अनुसार ये सभी क्वॉरंटीन सेंटर में ही थे, CEO ज़िला पंचायत अश्वनी देवांगन ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि दंतेवाड़ा में अभी तक कुल 44 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिनमें से 18 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने वाले 82 बांग्लादेशी…

 

 

 

 

 
Flowers