तीन जिलों में मिले 89 नए कोविड-19 मरीज, एक ही परिवार के 7 लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण | 89 new Kovid-19 patients found in three districts Corona infection found in 7 people of the same family

तीन जिलों में मिले 89 नए कोविड-19 मरीज, एक ही परिवार के 7 लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण

तीन जिलों में मिले 89 नए कोविड-19 मरीज, एक ही परिवार के 7 लोगों में मिला कोरोना का संक्रमण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: July 14, 2020 2:59 am IST

इंदौर। जिले में 51 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 1102 पहुंच गई है। जिले में 4 और मरीजों के मौत की पुष्टी हुई है। इंदौर में अब तक 273 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 24 घंटों में 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 4028 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 5403 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

ये भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 1.34 लाख लोगों की मौत, अब ट्रंप ने भी पहना मा…

वहीं खण्डवा जिले में 16 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 430 पर पंहुचा है। 300 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं ।वहीं अब तक 17 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मामलों की CMHO डॉ डिकेस चौहान ने पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी कंपनी ने भारत को 22 अपाचे और 15 चिनूक हेलीकॉप्टर्स की डिलीव…

खरगोन में 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन संक्रमितों में एक ही परिवार के 7 लोग शामिल हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या 408 पहुंच गई है। अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

 
Flowers