कोरोना...डरना जरूरी है! शादी समारोह में दावत खाने गए 87 लोग हुए कोरोना संक्रमित | 87 people Reported Corona Positive who Attend Wedding

कोरोना…डरना जरूरी है! शादी समारोह में दावत खाने गए 87 लोग हुए कोरोना संक्रमित

कोरोना...डरना जरूरी है! शादी समारोह में दावत खाने गए 87 लोग हुए कोरोना संक्रमित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: April 5, 2021 10:25 am IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है। अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए मामले सामने आने के बाद अब हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि एक शादी समारोह में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां दावत खाने आए 87 लोग कोरोना की जद में आ गए हैं।

Read More: जम्मू तक पहुंचा IBC24: लापता जवान राकेश्वर सिंह की पत्नी और मां ने IBC24 के जरिए की मार्मिक अपील, कहा- उसे कुछ नहीं करना

मिली जानकारी के अनुसार मामला निजामाबाद जिले के सिद्दपुर गांव का है, जहां शादी समारोह का आयोजन किया गया था। शादी में 400 से अधिक लोगों को न्योता दिया गया था।। लेकिन शादी की दावत कोरोना की दावत साबित हो गई, दावत खाने आए 87 लोग कोरोना की जद में आ गए। कोरोना ब्लास्ट होने के बाद प्रशासन ने गांव में ग्रामीणों की जांच के लिए कैंप स्थापित कर​ दिया है।

Read More: CM शिवराज ने कमलनाथ को किया फोन, कोरोना के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान के लिए मांगा सहयोग और सुझाव

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस अब अपने चरम पर पहुंच गया है। देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। बीते चौबीस घंटे में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं। इससे पहले देश में 16 सितंबर, 2020 के दिन सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे।

Read More: शहीद जवान शंकरनाथ को 6 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि, इधर कांकेर पहुंचा शहीद रमेश जुर्री का पार्थिव शरीर

 
Flowers