भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 834 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30968 हो गई। वहीं, अब तक 21,657 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 13 कोरोना संक्रमित मरीजों की सांस थम गई।
Read More News: 2 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सीएम भूपेश बघेल से करेंगे मुलाकात
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 834 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 723 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। प्रदेश में जिस तेजी से संक्रमित मरीज मिल रहे वहीं उसी तेजी के साथ अब लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीत रहे हैं।
Read More News: सेना पर आतंकवादियों का बड़ा हमला, 3 जवान शहीद, 4 की हालत गंभीर
आज प्रदेश में आज 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 857 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब 8,454 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 7216 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 4995 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1914 है।
13 deaths and 834 new #COVID19 cases reported in Madhya Pradesh today, taking the total number of cases in the State to 30,968 including 21,657 recovered cases, 8,454 active cases & 857 deaths: State Health Department pic.twitter.com/LOzNrGPYkW
— ANI (@ANI) July 30, 2020
Read More News: जा सकती है तारीख, 15 अगस्त को लागू होने थी योजना
जबकि राजधानी भोपाल में अब तेजी से कोरोना संक्रमित मरीज मिले रहे हैं। राजधानी में 233 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6105 हो गई है। इनमें से 3875 मरीज स्वस्थ हो चुके है। यहां एक्टिव केस की संख्या 2061 है।
Read More News: कोरोना काल में मसीहा बने सोनू सूद का आज जन्मदिन, प्रवासियों को 3 लाख नौकरी देने का ऐलान