इंदौर में 83 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, कुल आंकड़ा 2 हजार 933 | 83 new corona positive patients found in Indore Total figure 2 thousand 933

इंदौर में 83 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, कुल आंकड़ा 2 हजार 933

इंदौर में 83 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ मिले, कुल आंकड़ा 2 हजार 933

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : May 23, 2020/2:33 am IST

इंदौर। जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना सक्रमितों मरीज मिले हैं। शनिवार सुबह को 83 नए पॉज़िटिव मरीज़ मिले हैं। इंदौर में कुल मरीज़ों की संख्या पहुंची 2 हजार 933हो गई है। इंदौर में एक और मौत की भी पुष्टि की गई है। शहर में अब तक 111 मौतें हो चुकी हैं। शुक्रवार को 926 केस की जांच मे से 841निगेटिव पाए गए हैं। MGM मेडिकल कॉलेज हेल्थ बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें- रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों और शर्तों में किया बड़ा बदलाव, अग्रि…

मध्यप्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कुल केस 6 हजार के पार हो गए, अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 6 हजार 213 हो गई है। वहीं राहत की बात है कि 3 हजार 89 लोग अबतक ठीक भी हुए हैं। कुल एक्टिव कोरोना मरीज 2 हजार 846 है। वहीं संक्रमण से अब तक 278 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

ये भी पढ़ें-
भारत का कद और बढ़ा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने संभाल…

सबसे ज्यादा मरीज इंदौर में है, यहां अब तक 2 हजार 933 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 111 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, हालांकि 12 सौ 80 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां एक हजार 153 कुल पॉजिटिव हैं, जिनमें से 708 मरीज ठीक हुए हैं, भोपाल में 40 लोगों ने जान गंवाई है।

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में RBI का बड़ा ऐलान, रिजर्व बैंक ने घटाई ब्याज दरें, रे…

प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद तीसरे नंबर पर उज्जैन है, यहां अब तक 525 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 51 मरीजों की मौत हुई है। बुरहानपुर में 209 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए, जिसमें 11 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं खंडवा में 208, जबलपुर में 199, खरगोन में 114, धार में 107 मरीज अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।