राजस्थान में आज कोरोना के 83 नए मामले सामने आए, अब तक 25 ने तोड़ा दम | 83 new cases of corona were reported in Rajasthan today, 25 have died so far

राजस्थान में आज कोरोना के 83 नए मामले सामने आए, अब तक 25 ने तोड़ा दम

राजस्थान में आज कोरोना के 83 नए मामले सामने आए, अब तक 25 ने तोड़ा दम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: April 21, 2020 10:51 am IST

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को 83 नए कोरोना संकमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1659 हो गई हैं। अब तक 25 मौतें भी हो चुकी हैं।

पढ़ें- गोरखपुर (पेंड्रा) में संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले 102 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए…

पढ़ें- मास्क नहीं लगाने वालों पर निगम सख्त, वसूला जा रहा जुर्माना.. देखिए

आपको बता दें देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 18,600 के पार हो गई है (इसमें 14759 सक्रिय मामले, 3252 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 590 मौतें शामिल है)।

 
Flowers