भुवनेश्वर, चार मार्च (भाषा) ओडिशा में और 81 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 3,37,529 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार से संक्रमण के चलते मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है और मृतकों की संख्या अब भी 1,917 है।
राज्य में 71 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 3,34,838 हो गई है, जो कि कुल मामलों को 99.20 प्रतिशत है।
राज्य में फिलहाल उपचाराधीन रोगियों की संख्या 792 है।
इस बीच, ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 टीका लगवाया। राज्य में बृहस्पतिवार को कुल 57,892 लोगों को टीका लगाया गया। लाल ने राजभवन के अस्पताल में टीके के पहले डोज का इंजेक्शन लगवाया।
भाषा जोहेब अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)