बीजापुर, छत्तीसगढ़। बीजापुर के तर्रेम में शनिवार को हुए नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। दो जवानों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं ANI सूत्रों के हवाले से खबर निकलकर सामने आ रही है कि मुठभेड़ में 15 जवान लापता हो गए हैं। घायल जवानों में 23 को बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पढ़ें- असम में आज शाम थम जाएगा तीसरे चरण के प्रचार का शोर, 6 अप्रैल को होगी वोटिंग
उधर जगदलपुर में एक शहीद जवान बबलू रब्बा को श्रद्धांजलि दी गई है। कोबरा 210 बटालियन में पदस्थ था शहीद जवान। जगदलपुर CRPF 80 बटालियन में दी गई श्रद्धांजलि। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दी गई श्रद्धांजलि। यहां से जवान का पार्थिव देह राजधानी रायपुर लाया गया है। रायपुर से प्लेन के जरिए जवान का पार्थिव देह गुवाहाटी भेजा जाएगा।
पढ़ें- राजधानी सहित पूरे प्रदेश में लॉकडाउन, केवल जरुरी से…
वहीं घटना स्थल के लिए बैकअप पार्टी को रवाना कर दिया है। कुछ ही देर में घटनास्थल पर टीम पहुंचेगी। बस्तर आईजी सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल के आसपास नक्सलियों की बटालियन होने की आशंका है। बैकअप पार्टी सावधानी से आगे बढ़ रही है।
पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी की नक्सलियों को दो टूक ‘जवानों की…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।