जल-संसाधन मंत्री के निर्देश पर 8 अधिकारी हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला | 8 officer of water resources suspended

जल-संसाधन मंत्री के निर्देश पर 8 अधिकारी हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला

जल-संसाधन मंत्री के निर्देश पर 8 अधिकारी हुए निलंबित, जानिए क्या है मामला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: July 24, 2019 1:03 pm IST

भोपाल: अनूपपुर जिले के बाचाखेड़ी सिंचाई बांध क्षतिग्रस्त होने के मामले को लेकर जिम्मेदार 8 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया 8 अधिकारियों को दोषि पाए जाने पर जल-संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया है। इस दौरान मंत्री कराड़ा ने अधिकारियों को ​निर्देश देते हुए कहा है कि सिंचाई बांधों के निर्माण के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही बारिश के मौसम में बांधों की कड़ी सुरक्षा के निर्देष दिए हैं।

Read More: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 25, 26 और 27 जुलाई को छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

उज्जैन जिले की खाचरौद तहसील में बाचाखेड़ी लघु सिंचाई योजना में निर्मित बांध क्षतिग्रस्त होने पर प्रभारी कार्यपालन यंत्री व्हीके भण्डारी, अनुविभागीय अधिकारी सुनील गिरवाल, उप यंत्री, एसी सोलंकी, आरके सांखला और जेपी मंडरई को निलम्बित किया गया है। अनूपपुर जिले के कोतमा विकासखण्ड में निर्माणाधीन पिपरिया जलाशय के बांध के क्षतिग्रस्त होने पर कार्यपालन यंत्री एके विनोदिया, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी एके बवेले और उप यंत्री केपी तिवारी को निलम्बित किया गया है।

Read More: आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग घटनाओं में 4 महिलाओं की मौत, सास-बहू पर गिरी गाज

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/t9Wm1tXqffo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers