खरोरा। छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर से सटे खरोरा इलाके में स्थित आईटीबीपी कैंप में एक बार फिर 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। सभी संक्रमित भारत- तिब्बत सीमा पुलिस के जवान हैं।
ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बाघों की मौत पर जताई चिंता, अपनी ही सरकार …
खरोरा के माठ स्थित कैंप में ये नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मंगलवार को मिले संक्रमितों को मिलाकर कैंप में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 50 हो गई है। वहीं इस इलाके में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है। नए मामलों की बीएमओ डॉ आशीष सिन्हा ने पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने जीती कोरोना से जंग, सीएम शिवराज के संपर्क में आए…
वहीं बलौदाबाजार में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पलारी में 15 तो कसडोल 2 नए मरीज मिले हैं। कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक लिपिक में भी कोरोना का संक्रमण मिला है। पलारी में एक ही घर के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।