राजधानी में 8 नाबालिग लापता, डीआईजी ने नाकामी छिपाने पेश की सफाई | 8 minors missing in last 24 hours in the capital DIG introduced to hide failure

राजधानी में 8 नाबालिग लापता, डीआईजी ने नाकामी छिपाने पेश की सफाई

राजधानी में 8 नाबालिग लापता, डीआईजी ने नाकामी छिपाने पेश की सफाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: February 23, 2020 8:04 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में 24 घंटे में 8 नाबालिग लापता हुए हैं। लापता नाबालिगों में 7 लड़कियां और 1 लड़का शामिल है। 8 नाबालिगों के गायब होने पर डीआईजी इरशाद वली का बयान सामने आया है। डीआईजी ने पीड़ितों को दिलासा देते हुए कहा कि पुलिस गंभीरता से बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीमें लगाई गई हैं

ये भी पढ़ें- लीक हुआ राष्ट्रपति के सहयोगी नेता का सेक्स वीडियो, सियासी गलियारों …

डीआईजी इरशाद वली ने नाबालिगों के लापता होने में अपनी नाकामी को छिपाने की भी कोशिश की है। वली ने कहा कि संभावना है कि एक बच्ची अपनी मां के साथ कहीं चली गई है। कुछ के परिचितों के साथ जाने के इनपुट मिले हैं

ये भी पढ़ें- सेक्स के दौरान ही काटा पत्नी का गला, यह बात सुनकर हो गया था विचलित

राजधानी भोपाल के अलग अलग थाना क्षेत्रों से ये नाबालिग लापता हुए हैं। पुलिस ने सभी प्रकरणों में गुमशुदगी का केस दर्ज कर नाबालिगों की तलाश शुरु कर दी है।