झाबुआ। गुजरात मोरबी बाईपास के पास मच्छुनगर में एक झुग्गी क्षेत्र में शनिवार को भारी बारिश के बाद क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। भारी बारिश के चलते एक झुग्गी की बड़ी दीवार के ढ़हने से 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। दीवार से सटी चार झोपड़ियों के अंदर कई लोगों थे जिसके चलते कई लोग दब गए। इस त्रासदी में कुल 8 लोग मारे गए थे।
ये भी पढ़ें- देशभर के मुसलमानों से देवबंदी उलमा की अपील, कहा- ऐसे जानवरों की कुर…
गुजरात के मोरबी में मजदूरी करने गए मजदूरों दीवार गिरने से मौत के बाद उनके शवों को रविवार को झाबुआ जिले में उनके गृह ग्राम लाया गया। जिसमें थांदला तहसील के ग्राम बैडावा के दो मजदरों, टिमरवानी के दो मजदूर तो वहीं नयागांव झाबुआ के चार मजदूर शामिल हैं। जैसे ही शवों को गुजरात से झाबुआ लाया गया और उनके गृह ग्राम ले जाते ग्रामीण इलाकों में मातम पसर गया। प्रशासन की ओर से मृतक मजदूरों के परिवारजनों को अंत्येष्टि हेतु 5000-5000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही प्रशासन एक क्विंटल गेंहू, 50 किलो चावल और दाह संस्कार के 5क्विंटल लकड़ी दी, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाएगी ।
ये भी पढ़ें- मधुमक्खियों के हमले में 22 बच्चे घायल, पांच बच्चों की हालत नाजुक
जानकारी के अनुसार मृतक झाबुआ के ब्लॉक थांदला क्षेत्र के नवागांव, टिमरवानी ओर बेड़ाव गांव के बताए जा रहे है, मृतकों के नाम इस प्रकार हैं।
1. कालीबेन अब्बुभाई (18 वर्ष ),
2. कलिता विदेश डामोर (19 वर्ष )
3. आशाबेन पूजांभाइ आंबलिया (15 वर्ष),
4. विदेशभाई डामोर (20 वर्ष),
5. कसमाबेन शेनुभाई (30 वर्ष),
6. ललिताबेन शेनुभाइ खराडी (16 वर्ष),
7. अकलेनभाई शेनुभाइ खराडी (14 वर्ष)
8. तेजलभाई सोनुभाई खराड़ी(13 वर्ष)
की मौत हो गई थी।