7thpay commission, ट्रेजरी का सर्वर डाउन, अटक सकता है वेतन और एरियर्स का भुगतान | 7thpay commission, Treasury's server down, pay can be stuck and arrears paid

7thpay commission, ट्रेजरी का सर्वर डाउन, अटक सकता है वेतन और एरियर्स का भुगतान

7thpay commission, ट्रेजरी का सर्वर डाउन, अटक सकता है वेतन और एरियर्स का भुगतान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: October 23, 2019 7:43 am IST

रायपुर। दीपावली से ठीक पहले एक बार फिर ट्रेजरी का सर्वर डाउन होने से कर्मचारियों का वेतन अटक सकता है। दीवाली से पहले सरकार ने  24-25 अक्टूबर को वेतन और सातवे वेतनमान के एरियर्स भुगतान के आदेश दिए थे। दीवाली में खर्च को देखते हुए सरकार त्यौहार से पहले ही कर्मचारियों को वेतन और एरियर्स भुगतान करने का आदेश दे चुकी है। लेकिन भुगतान के ठीक एक दिन पहले ही ट्रेजरी का सर्वर डाउन होने की खबर ने अधिकारी कर्मचारियों को मायूस कर दी है।  

पढ़ें- क्लर्क को गोली मारकर लूट लिए साढ़े चार लाख, तीन युवकों ने बैंक परिसर में दिया वारदात को अंजाम

ट्रेजरी का सर्वर डाउन होने से कर्मचारियों के बिल फंस सकते हैं। कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि सर्वर को जल्द सुधारा जाए ताकि उन्हें वेतन का भुगतान किया जा सके।

पढ़ें- दीपावली से ठीक पहले खाद्य विभाग की दबिश से होटल संच…

फिरोज सिद्दीकी के फॉर्म हाउस में चला प्रशासन का बुलडोजर

 
Flowers