नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट कर दिया गया है। इस फैसले से करीब 65.26 लाख पेंशनर्स और लगभग 48.34 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा होगा।
पढ़ें- सिद्धू को मिल सकती है पंजाब कांग्रेस के ‘कमान’! सियासी हलचल तेज
कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 से ही कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई थी। कर्मचारियों को तब से ही 17 परसेंट की दर से डीए मिल रहा था।
पढ़ें- बचाव करती रही पुलिस, महिला थाने में ही पति को जड़ती…
7वें वेतन आयोग पे मैट्रिक्स के हिसाब से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये होती है। जिसमें बेसिक पे, डिडक्शन और भत्ते शामिल होते हैं।
पढ़ें- डॉक्टर ने विवाद सुलझाने से किया इंकार, तो नर्स ने ज…
18,000 की बेसिक सैलरी पर 17 परसेंट के हिसाब से उन्हें जून 2021 तक 3060 रुपये DA मिल रहा था। जुलाई 2021 के बाद से अब उन्हें 28 परसेंट महंगाई भत्ते के हिसाब से 5040 रुपये हर महीने मिलेंगे। यानी 1980 रुपये (5040-3060=1980) ज्यादा रकम मंथली सैलरी में जुड़कर आएगी। इसी हिसाब से पेंशनर्स की पेंशन भी तय होगी।
पढ़ें- निगम-मंडलों की नियुक्ति के बाद कांग्रेस में चरम पर …
सरकार ने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई, 2021 से ही लागू माना जाएगा। मतलब पिछले 18 महीनों का डीए एरियर कर्मचारियों और पेंशनर्स को नहीं मिलेगा।
बांग्लादेश के 28 शरणार्थी मिजोरम पहुंचे
37 mins ago