करनाल: सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिली है। दरअसल हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सफाई कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने यह फैसला शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के सफाई कर्मियों के लिए यह फैसला लिया है।
Read More: इस जिले के स्कूल में कोरोना ब्लास्ट, छात्र, अध्यापक, हेल्पर्स 158 लोग हुए संक्रमित
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में ‘सफाई मित्र उत्थान सम्मेलन’ के दौरान इसकी घोषणा की है। सरकार की तरफ से की गई घोषणा के बाद ग्रामीण क्षेत्र के सफाईकर्मियों की सैली 12,500 रुपए से बढ़कर 14000 हो जाएगी।
वहीं, शहरी क्षेत्र के सफाई कर्मियों की सैली 15,000 से बढ़कर 16,000 रुपए हो जाएगी। इसके साथ-साथ मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की भी घोषणा की कि अगर सैलरी समय पर नहीं मिलती है तो अगले महीने अतिरिक्त 500 रुपए दिए जाएंगे।
Monthly salary of sanitation workers in rural areas to increase from Rs 12,500 to Rs 14,000 & for those in urban areas to increase from Rs 15,000 to Rs 16,000. If salary delayed, Rs 500 to be given with next month’s salary as additional compensation: Haryana CM ML Khattar (04.04) pic.twitter.com/PEgRsmtzvf
— ANI (@ANI) April 4, 2021
तेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
1 hour ago