नई दिल्ली: लंबे समय से फ्रीज डीए के भुगतान का सरकारी कर्मचारियों का इंतजार इस महीने खत्म होने वाला है। डीए में बढ़ोतरी को लेकर 26 जून को अधिकारियों की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में डीए में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जाएगा। सरकार कर्मचारियों को 1 जनवरी 2020 से 1 जनवरी 2021 तक के डीए का तीन किस्तों में भुगतान करेगी। वहीं, सरकार जून 2021 के डीए का भी ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कर्मचारियों को 18 महीने का डीए भुगतान करने का प्लान बनाया है। यानी एरियर के साथ डीए का भुगतान किया जाएगा।
इस लिहाज से सरकारी कर्मचारियों को एक मोटी रकम अगले महीने मिलने वाली है, लेकिन कितना मिलेगा क्या आप जानते हैं? तो चलिए हम आपको बताते हैं 7th pay commission के तहत कर्मचारियों को अगले महीने कितना पेमेंट किया जाएगा।
Read More: भारतीय खेल प्राधिकरण ने टॉप्स CEO पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए, जारी किया विज्ञापन
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के अधिकारी के अनुसार लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 के कर्मचारियों को 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन किया जाएगा तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
जिन कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपए है उनको डीए एरियर के रूप में 11,800 रुपए का (4320+3240+4320) भुगतान किया जाएगा। वहीं, अगर इमें 15 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुड़ जाएगा तो खाते में 2700 रुपए प्रतिमाह की दर से एक्सट्रा भुगतान होगा।
ऐसे करें केलकुलेशन
सरकारी कर्मचारियों को होने वाले डीए के भुगतान के केलकुलेशन की बात करें तो जिनका न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{ 18000 का 4 फीसदी} X 6] का इंतजार है। वहीं, [{ 56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का इंतजार है।
7th pay commission के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] मिलेगा। वहीं, [{56,9003 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए मिलेगा। वहीं, जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा। वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा।