नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अपने अधिनस्थ कर्मचारियों को दीवाली से पहले बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों को 7 सातवें आयोग की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए दीवाली से पहले डीए और 26 महीने का एरियर देने का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ (गैर-मंत्रालयिक कर्मचारी) से संबद्ध हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए पेशेंट हेल्थकेयर अलाउंस को मंजूरी दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 18 सितंबर को मेामेरेडम जारी करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप ए और बी के हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को पेशेंट अलाउंस दिया जाएगा। बता दें सरकार ने यह फैसला सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर लिया है।
Read More: दिवालिया हुई 178 साल पुरानी कंपनी, 22 हजार लोग बेरोजगार, पूरी दुनिया में फंसे 1.5 लाख लोग
रिपोर्ट के मुताबिक, इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 4100 से 5300 रुपए प्रतिमाह तक बढ़ जाएगी। मेमोरेंडम के मुताबिक, यह आदेश 1 जुलाई, 2017 से लागू माना जाएगा। इसके तहत इन कर्मचारियों को करीब 26 महीने का एरियर मिलेगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PqRQDeWkJ9k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
32 mins agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
38 mins ago