नई दिल्ली। देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी अच्छी खबर है। सरकार ने ऐलान कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की लंबित किश्ते बहाल कर दी जाएगी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि तीन लंबित किश्ते जुलाई से बहाल कर दी जाएगी।
Read More News: दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉपियो और ट्रक में हुई भिड़ंत, मौके पर 8 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि सरकार ने कोरोना महामारी के कारण केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए और डीआर पर रोक लगा दी थी। सरकार ने 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 की अतिरिक्त किश्तें को फ्रीज कर दी थी। जो बहाल होने के पूरे आसार है।
Read More News: रेलवे के ई टिकटों में हेराफेरी का बड़ा खुलासा, RPF की टीम ने 7 दलालों को दबोचा
इसे लेकर मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि “केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए और पेंशनभोगियों के डीआर की तीन लंबित किस्तें का भविष्य में भुगतान किया जाएगा.” उन्होंने बताया कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत का भुगतान तय नियम के अंतर्गत किया जाएगा।
Read More News: राघव चड्ढा को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की
विपक्ष के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने संसद में जवाब दिया। कहा कि अतिरिक्त डीए और डीआर की किस्तों पर रोक से कोरोनो वायरस संकट से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के पास 37,000 करोड़ रुपये से अधिक की बचत हुई है। वहीं अब जुलाई महीने में लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का फायदा मिल सकता है।
Read More News: छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 101 करोड़ का घोटाला, एक पत्र से मचा सियासी बवाल, पूर्व अध्यक्ष देवजी भाई पटेल ने उठाया सवाल