7th pay commission, सरकारी पेंशनर्स को लेकर जरूरी खबर, आपके WhatsApp पर आएगा इस रकम का अपडेट..नहीं काटने पड़ेंगे विभाग के चक्कर | 7th pay commission, important news about government pensioners

7th pay commission, सरकारी पेंशनर्स को लेकर जरूरी खबर, आपके WhatsApp पर आएगा इस रकम का अपडेट..नहीं काटने पड़ेंगे विभाग के चक्कर

7th pay commission, सरकारी पेंशनर्स को लेकर जरूरी खबर, आपके WhatsApp पर आएगा इस रकम का अपडेट..नहीं काटने पड़ेंगे विभाग के चक्कर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 3:22 am IST

नई दिल्‍ली। केंद्र सरकार ने Pension को लेकर जरूरी अपडेट दिया है। मोदी सरकार के पर्सनल डिपार्टमेंट ने पेंशन जारी करने वाले बैंकों से कहा है कि वे पेंशनरों की पेंशन स्लिप उनके मोबाइल नंबर पर SMS और Email के जरिए भेज सकते हैं। इसके लिए बैंक पेंशनर्स के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करें। 62 लाख पेंशनरों के लिए यह बड़ी राहत की बात है। क्‍योंकि पेंशन स्लिप के लिए उन्‍हें विभाग के चक्‍कर नहीं काटने पड़ेंगे।

पढ़ें- Salary Increment in Private jobs : 40% तक बढ़ सकती है सैलरी, प्राइव…

सरकार ने पेंशनरों के ईज ऑफ लिविंग के तहत यह सर्विस देने की बात कही है। बैंकों से कहा गया है कि वे इस काम में WhatsApp जैसे सोशल मीडिया टूल की भी मदद ले सकते हैं। आदेश के मुताबिक Bank पेंशनर के खाते में Pension Credit होने के बाद SMS या Email से उसे भेज सकते हैं। अगर Pensioner का मोबाइल नंबर WhatsApp पर है तो उस पर भी Pension Slip भेज सकते हैं।

पढ़ें- Alia Kashyap on Virginity : आलिया ने अब मां से पूछा वर्जिनिटी खोने …

Pension Slip में मंथली पेंशन की पूरी डिटेल होनी चाहिए। अगर कोई टैक्‍स कटौती हो रही है तो वह भी स्लिप में दी जानी चाहिए। साथ ही कितना अमाउंट पेंशन खाते में भेजा गया, यह भी दिया होना चाहिए। बता दें कि केंद्र सरकार के पेंशनरों को 7th Pay Commission के तहत Dearness Relief भी Pension में जुड़कर मिलता है।

पढ़ें- संपति कर एडवांस जमा करेंगे तो 6% की मिलेगी छूट, सरचार्ज भी नहीं लगे…

क्‍या है आदेश में

हाल में पेंशन बांटने वाले बैंकों के Centralised Pension Processing Centres (CPPCs) के साथ बैठक में Ministry of Personnel, Public Grievances और Pensions ने यह आदेश जारी किया है।

पढ़ें- शादी के दौरान दूल्हा नहीं पढ़ सका अखबार, दुल्हन ने शादी से कर दिया …

केंद्र सरकार ने जोर देकर कहा कि बैंक इस सर्विस को Welfare activity के तौर पर देखें। क्‍योंकि यह काफी जरूरी है। Pay Slip इनकम टैक्‍स, Dearness relief, DR Arrear से जुड़े काम में चाहिए होती है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 
7th commission update 7th commission update pansnor 7th commission update news 7th commission salary update 7th commission news 7th commission update latest news 7th commission update salary hike 7th commission increement news

 
Flowers