नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सितंबर माह काफी अहम साबित होगा। क्योंकि इस माह के अंत में सैलरी के साथ पिछली तीन किस्त (जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021) का भुगतान हो जाएगा।
पढ़ें- होटल में प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पह…
यही नहीं, जून 2021 के DA का ऐलान होने के बाद वो पैसा भी सितंबर की सैलरी में क्रेडिट होगा। महंगाई भत्ते में कुल 14 फीसदी का इजाफा होगा। सूत्रों की मानें तो जून 2021 में भी 3 फीसदी DA बढ़ने वाला है।
पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक के लिए दुती चंद ने किया क्वालिफाई, खे…
1 जुलाई से DA पर लगी रोक को हटा लिया गया है। कैबिनेट सचिव के साथ हुई बैठक में यह साफ कर दिया गया कि सितंबर की सैलरी के साथ DA का पूरा भुगतान कर दिया जाएगा। 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को बहाल कर दिया गया है। लेकिन, इसका भुगतान सितंबर महीने की सैलरी में ही होगा और जुलाई-अगस्त का एरियर भी केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जाएगा।
पढ़ें- staff nurse to nursing officer order : स्टाफ नर्स क…
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के सेक्रेटरी शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, 26 जून की बैठक में फैसला लिया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जुलाई से बहाल है। मीटिंग कैबिनेट सेक्रेटरी ने भी इस पर अपनी सहमति दे दी है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भी महंगा हो गया रसोई गैस सिलेंडर, अब …
डीए भुगतान की तीन किस्तों और जून 2021 में बढ़ने वाला DA भी सितंबर में ही दिया जाएगा। जून 2021 के DA का ऐलान जुलाई में होगा. सितंबर में जुलाई और अगस्त का एरियर भी कर्मचारियों को दे दिया जाएगा।