7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का श्रीगणेश, सरकार ने शुरू कर दी प्रक्रिया | 7th pay commission, government starts to increase the salary of government employees

7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का श्रीगणेश, सरकार ने शुरू कर दी प्रक्रिया

7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने का श्रीगणेश, सरकार ने शुरू कर दी प्रक्रिया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: June 1, 2021 5:56 am IST

नई दिल्‍ली। केंद्रीय कर्मचारियों के अप्रेजल का विंडो ओपन हो गया है। उन्‍हें 30 जून तक अपना self-appraisal रिर्पोटिंग अफसर को हर हाल में दे देना है। उसके बाद उनके इंक्रीमेंट और प्रमोशन पर प्रदर्शन के हिसाब से फैसला होगा। दरअसल, EPFO ने अपने 20 हजार से ज्‍यादा कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य.. DL और RC आधार से किया जा रहा इंटिग्रेट, स्पीड पोस्ट के जरिए घर पहुंचेगा RC/DL

कोरोना के कारण Annual Appraisal FY 2020-21 आगे बढ़ गया था। DoPT के आदेश के मुताबिक CSS, CSSS और CSCS काडर के Group A, B और C की Annual Performance Assessment Report (APAR) जमा करने की तारीख 31 दिसंबर 2021 तक आगे बढ़ा दी गई है। आदेश के मुताबिक जो लोग 28 फरवरी 2021 को रिटायर हो चुके हैं, उनको भी इसका फायदा मिलेगा।

पढ़ें- ‘रिवॉल्वर रानी’.. दुल्हन ने स्टेज पर दनादन की फायरि…

रिपोर्टिंग ऑफिसर को 30 जून तक Self Appraisal जमा करना होता है। इसके बाद 31 दिसंबर तक यह अप्रेजल की प्रक्रिया पूरी करनी है। कर्मचारी नेताओं की मानें तो Lockdown के दौरान दफ्तर में रोटेशन शिफ्ट चल रही है।

पढ़ें- मेहुल चोकसी गर्लफ्रेंड के साथ याट में मना रहा था रं…

इस कारण अधिकारी अप्रेजल प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं। सभी मंत्रालयों को कोविड-19 से निपटने के लिए कहा गया है और अपने कर्मचारियों की हिफाजत करने की ताकीद की गई है। इसलिए परफॉर्मेंस रिव्यू में देरी हो सकती है।

पढ़ें- बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, फोटोग्राफर समेत 9 लोगों के …

Annual Performance Assessment Report (APAR) module का HR-Soft online window लॉन्‍च कर दिया गया है। अब सभी अफसर इसमें अपना review और रिपोर्ट दाखिल कर दें। Appraisal के दायरे में सभी सेंट्रल गवर्नमेंट इम्‍प्‍लाई आएंगे। यह विंडो Group A, Group B और Group C के कर्मचारियों के लिए खुला है।