शिमला: लंबे समय से सैलरी में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है। दरसअल हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने 2555 एसएमसी शिक्षकों और मध्याह्न भोजन बनाने वाले 21,234 कर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की मांग पर मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैलरी में 500 रुपए तक बढ़ोतरी होगी। बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर ठाकुर ने यह फैसला कैबिनेट बैठक में लिया है।
Read More: 1 करोड़ रुपए का अवैध गांजा के साथ एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, कैबिनेट बैठक के दौरान यह भी फैसला लिया गया है कि करीब 3233 पदों पर जल्द ही भर्ती किए जाएंगे। 3233 पदों में से जल शक्ति विभाग में ही पैरा वर्करों के 2322 पद भरे जाएंगे। इन्हें प्रति माह 3300 रुपये मानदेय दिया जाएगा। प्रदेश में करीब 550 पेयजल और सिंचाई योजनाओं में इनकी सेवाएं ली जाएंगी।
इसके सरकार ने अलावा आउटसोर्स के जरिए विभिन्न श्रेणियों के 328 पदों पर भर्ती करने का निर्णय किया है। कैबिनेट ने चार मेकशिफ्ट अस्पतालों में आउटसोर्स से स्टाफ नर्स, स्टाफ सिस्टर समेत 150 कर्मचारी तैनात करने का निर्णय लिया है। उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में माइनिंग गार्ड के चार पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरने, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक ग्रेड1 के तीन पद अनुबंध आधार पर भरने, निर्वाचन विभाग में कनिष्ठ कार्यालय सहायक आईटी के सात पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरने, उपायुक्त कार्यालय चंबा में दैनिक वेतन भोगी आधार पर चालकों के दो पद, हिमाचल प्रदेश राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दो पद दैनिक वेतन भोगी आधार पर भर्ती करने का फैसला लिया है।