जयपुर: राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्रदेश के कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने अपने अधिनस्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ते और एरियार्स के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही अब ओडिशा सराकार के अधिनस्त कर्मचारियों को 14 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। राज्यकर्मियों का 10 फीसदी का एरियर और 5 फीसदी अतिरिक्त महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2020 से लागू होगा।
Read More: NH-3 में हादसा: ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, दो लोगों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर
मिली जानकारी के अनुसार नवीन पटनायक सरकार ने ने राज्यकर्मियों को 7वें वेतन आयोग के तहत 10 फीसदी एरियर दिए जाने को भी मंजूरी दी है। इस संबंध में ओडिशा सरकार ने अपने अधिकारिक ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के इस ऐलान से करीब 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने 2017-18 में पेंशनरों को 100 पर्सेंट एरियर और 2018-19 अन्य कर्मचारियों को 40 फीसदी एरियर दिए जाने का ऐलान किया था।
CM @Naveen_Odisha has approved 10% arrears of the 7th Pay Commission and 5% Dearness Allowance for the State Government employees with effect from January 1, 2020.
— CMO Odisha (@CMO_Odisha) February 14, 2020
बता दें कि प्रदेश के कर्मचारी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें 7वें वेतन आयोग की सिफारिश के तहत महंगाई भत्ते और एरियर्स का भुगतान किया जाना चाहिए। इस संबंध में कर्मचारियों ने कई बार राज्य की सरकार को प्रस्ताव दिया था। हालांकि सरकार ने 1 जनवरी, 2016 से अगस्त 2017 तक के एरियर का पेमेंट नहीं किया था। इसके बाद सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2018 में कुल बकाए एरियर का 40 फीसदी हिस्सा देने का ऐलान किया था।
Read More: जिला पंचायत में भी कांग्रेस का दबदबा कायम, 27 में से 20 पर कांग्रेस का कब्जा
मनमोहन एक झलक
2 hours ago