7th Pay Commission : दीवाली से पहले मिल सकती है खुशखबरी, सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों के डीए में हो सकता है वृध्दि का ऐलान | 7th Pay Commission : Good news can be found before Diwali The DA of public sector employees may be announced to increase

7th Pay Commission : दीवाली से पहले मिल सकती है खुशखबरी, सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों के डीए में हो सकता है वृध्दि का ऐलान

7th Pay Commission : दीवाली से पहले मिल सकती है खुशखबरी, सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों के डीए में हो सकता है वृध्दि का ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: September 5, 2019 5:32 am IST

नई दिल्ली । केंद्र सरकार स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कर्मचारियों के लिए वेतन बढ़ोत्तरी का ऐलान कर सकती है। सेल के प्रबंधन ने हाल ही में अपने अधिकारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 5 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने इस बाबत श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखा है। सेल प्रबंधन की यह अनुशंसा मान ली जाती है। तब उसके हर अधिकारी स्तर के कर्मी के वेतन में 5 हजार रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश को पोषण आहार अवार्ड देने पर केंद्र सरकार को थैंक्स, कैबिनेट …

सेल ने एक अक्टूबर 2019 से अपने अधिकारी स्तर के कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की सिफारिश की है। यदि केंद्र सरकार सेल प्रबंधन की मांगें मान लेगी, तब सेल के अधिकारियों के डीए में 57.4 प्रतिशत से 62.4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल सरकारी बैंकों की ही तरह सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों के का डीए तिमाही बढ़ता है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम SAIL को इससे राहत नहीं मिलती है और उसके कर्मचारी हर तिमाही पर डीए में बढ़ोतरी पाने के योग्य हैं। बता दें कि पर डीए CPI को ध्यान में रखकर बढ़ाया जाता है।

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री का बयान, ‘तड़ीपार आदमी देश का गृहमंत्री है, उससे न्य…

केंद्रीय कर्मचारियों को भी जल्द खुशखबरी मिल सकती है। केंद्र सरकार कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी से जुड़ा ऐलान कर सकती है। कैबिनेट की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में डीए बढ़ोतरी के अलावा जम्मू-कश्मीर समेत कई अन्य मुद्दे भी शामिल हैं। विशेषज्ञों की मानें तो 5 फीसदी इजाफे पर इन कर्मचारियों की सैलरी में 900 से 12500 रुपए तक की वृद्धि होगी और डीए में वृध्दि कर्मचारियों के ग्रेड पर निर्भर करेगी।

 
Flowers