नई दिल्ली। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुडन्यूज है। इससे अगस्त में कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होगा। जिन विभागों में DA में इजाफा लागू किया गया है, उनमें Indian Railways, Department of Post और Central Public Sector enterprises (CPSE) शामिल हैं।
पढ़ें- 17 शहरों में मिलेगी FREE WiFi की सुविधा.. इस सरकार का अहम फैसला
सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA)में बढ़ोतरी के साथ HRA में उछाल का फायदा मिलेगा। बता दें कि सरकार ने DA रेट के 28 फीसदी पर पहुंचने के बाद HRA में भी बढ़ोतरी कर दी है। यानि केंद्रीय कर्र्मचारियों को डबल फायदा होगा।
पढ़ें- बड़ी खबर : 24 और 25 जुलाई को टोटल लॉकडाउन, इस राज्य…
फाइनेंस मिनिस्ट्री का आदेश आने के बाद Indian Railways के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पे कमिशन II एमके गुप्ता ने अपने यहां इसे लागू करने का निर्देश दिया है। साथ ही Department of Post के असिस्टेंड डायरेक्टर जनरल डीके त्रिपाठी ने भी सभी सर्किल में इसे लागू करने को कहा है।
पढ़ें- MP की सियासत में जासूसी पर छिड़ी जंग ! पेगासस जासूस…
इसी तरह अंडर सेक्रेटरी शमसुल हक ने भी तमाम CPSE में 7वां वेतनमान के तहत Salary पा रहे कर्मचारियों का DA 17 फीसदी से 28 फीसदी करने का आदेश दिया है।
पढ़ें- आज कवर्धा, बेमेतरा में नहीं मिले कोरोना मरीज, राजधा…
फाइनेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि राष्ट्रपति ने 1 जुलाई 2021 से 28 फीसदी DA को मंजूरी प्रदान कर दी है। कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को बढ़े DA की रकम अगस्त से मिलने लगेगी।
मध्यप्रदेश में कोहरे के बीच ट्रक व कार की टक्कर…
39 mins agoनिठारी कांड : सुरेंद्र कोली को बरी किए जाने के…
46 mins ago‘एयरो इंडिया’ का आयोजन 10-14 फरवरी को किया जाएगा
53 mins ago