नई दिल्ली | 5 जुलाई को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार-2 का पहला बजट पेश करने वाली हैं, ऐसे में सभी की निगाहें बजट पर होंगी, खासकर सरकारी कर्मचारियों की।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली और गरियाबंद दौरा रद्द, इस कार्यक्रम में होना था शामिल
उम्मीद जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का तोहफा दे सकती है। केन्द्रीय कर्मचारियों की लंबे से मांगे है कि न्यूनतम वेतन में 8,000 रु. तक की वृद्धि की जाए। जिसको लेकर इसबार उम्मीद लगाई जा रही है कि सरकार कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली और गरियाबंद दौरा रद्द, इस कार्यक्रम में होना था शामिल
बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही कर्मचारियों के लिए दिए जाने वाले कुछ भत्तों में इजाफा कर चुकी है। सरकार के दूसरे कार्यकाल के साथ सरकारी कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश से परे केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों ने न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी पर लंबे समय से सरकार के सामने अपनी मांग रखी हुई है।
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
2 hours ago