नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी आ गई है। कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की बहाली को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। हालांकि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसके लिए दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR)जुड़ने के बाद सैलरी में जबरदस्त इजाफा होने वाला है।
Read More News: CM भूपेश बघेल 1 जुलाई को रोका-छेका अभियान का करेंगे शुभारंभ, डॉक्टर्स डे के वर्चुअल कार्यक्रम में होंगे शामिल
बढ़ा हुआ DA, DR मिलेगा
JCM के नेशनल काउंसिल के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनर्स की महंगाई राहत की बहाली में थोड़ा वक्त और लग सकता है। कैबिनेट सचिव की अगुवाई में वित्त मंत्रालय और DoPT (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग) के साथ हुई बैठक में ये तय किया गया कि DA, DR की बहाली सितंबर 2021 से की जाएगी।
Read More News: छत्तीसगढ़ : लकवाग्रस्त महिला का दावा, कोरोना वैक्सीन लगते ही हुआ चमत्कार, चलने लगी अपने पैर पर, देखें वीडियो
32 प्रतिशत हो जाएगा DA
सातवें वेतन आयोग के DA की गणना के मुताबिक जनवरी 2021 से बकाया DA कम से कम 4 फीसदी हो सकता है। इसके बाद जुलाई 2021 का DA 3 या 4 फीसदी हो सकता है। DA, DR की बहाली के बाद मौजूदा DA 17 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत या फिर 32 प्रतिशत हो जाएगा। जनवरी 2020 में DA 4 प्रतिशत बढ़ा था, जबकि जून में महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा था।
Read More News: सेवानिवृत्त IAS डीडी सिंह की संविदा नियुक्ति, इलेक्ट्रॉनिक व IT विभाग के सचिव पद पर पदस्थ किए गए
तीन महीने का बकाया DA भी सितंबर की सैलरी में आएगा
DA की तीनों किस्तों (जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021) के एरियर की बात की जाए तो ये भी सितंबर मे इसका पेमेंट हो सकता है। सरकार जुलाई 2021 और अगस्त 2021 के एरियर भी सितंबर की सैलरी में देगी। केंद्रीय कर्मचारियों की सितंबर की सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा।
जनवरी 2020 4 प्रतिशत
जून 2020 3 प्रतिशत
जनवरी 2021 4 प्रतिशत (अनुमानित)
जून 2021 3 या 4 प्रतिशत (अनुमानित)
सितंबर में बहाली के बाद कुल DA = 17% + 4% + 3% + 4% + 3 OR 4%
= 31% या 32%
read more: बड़ी खबर : एक जुलाई से महंगा हो जाएगा अमूल दूध, अब इतने रुपए में मिलेगा दूध …देखिए नई दरें
देश के करीब 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए सबसे बड़ी गुड न्यूज सामने आई है, सरकार उनके महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) और महंगाई राहत (Dearness relief) में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA और DR में बढ़ोतरी का पैसा उनकी जुलाई की सैलरी में नहीं मिल पाएगा। इसके लिए उन्हें सितंबर की सैलरी का इंतजार करना होगा।
नेशनल काउंसिल (Staff side) ने इस बारे में एक पत्र भी जारी किया है, ये चिट्ठी JCM सचिव शिव गोपाल मिश्रा के ऑफिस की ओर से जारी किया गया है। इस पत्र के मुताबिक कैबिनेट सचिव के साथ 26 जून 2021 की बैठक काफी पॉजिटिव रही, बैठक के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए गए है। महंगाई भत्ते को लेकर सबसे बड़ा फैसला लिया गया है। डीए पर फैसला पिछले 18 महीने से पेंडिंग था, सरकार जुलाई से DA को बहाल करेगी, हालांकि आखिरी तीन किस्तों का भुगतान जुलाई में होने की संभावना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट सचिव ने केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए डीए और महंगाई राहत (डीआर) पर से सस्पेंशन हटाने पर सहमति व्यक्त की है, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 की पिछली तीन किस्तें एक साथ मिलने की संभावना है, तीनों किस्तें सितंबर में आने की उम्मीद है। इस बीच, जून 2021 के लिए महंगाई भत्ता, जिस पर डेटा जुलाई 2021 में जारी किया जाएगा, इसको भी शामिल किया जाएगा। जो कुल भुगतान किया जाएगा उसमें जून 2021 के डीए के साथ डीए की पिछली तीन किस्तें शामिल होंगी। सरकार सितंबर के वेतन के साथ जुलाई और अगस्त 2021 महीने का एरियर भी देगी।
read more: सब इंस्पेक्टर को SUV से कुचलने वाला युवक गिरफ्तार, MP पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का भतीजा है आरोपी
PM Modi Visit: आज से 21 नवंबर तक इन तीन…
3 hours agoबाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में गोलीबारी, जांच जारी
10 hours ago