7th pay commission Big update on DA 2021 : सरकारी कर्मचारियों के DA/DR पर 7 को हो सकता है बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक | 7th pay commission Big update on DA 2021

7th pay commission Big update on DA 2021 : सरकारी कर्मचारियों के DA/DR पर 7 को हो सकता है बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक

7th pay commission Big update on DA 2021 : सरकारी कर्मचारियों के DA/DR पर 7 को हो सकता है बड़ा फैसला, पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट की अहम बैठक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 5, 2021 2:34 pm IST

7th pay commission Big update on DA 2021

नई दिल्ली: लंबे समय से डीए में बढ़ोतरी और डीए से फ्रीज हटने का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को 7 जुलाई को बड़ी सौगात मिल सकती है। दरअसल सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है कि पीएम मोदी ने बुधवार को यानि 7 जुलाई को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में सरकारी कर्मचारियों के सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते के बकाया (DA Arrears of Central Govt Employees) के भुगतान पर फैसला लिया जा सकता है।

Read More: 5 किलो सोने के साथ 3 लोग गिरफ्तार, सोने की कीमत 2 करोड़ 44 लाख, मुंबई से भोपाल भेजा जा रहा था सोना

वहीं, दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि मोदी कैबिनेट का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 7 जुलाई को होने वाली बैठक में मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नए सदस्यों और उनके विभाग को लेकर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि अभी तक इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कैबिनेट विस्तार किस तारीख को होगी। इसके स्वरूप क्या होगा।

Read More: ‘मैं विष्णु अवतार ‘कल्कि’ हूं… ग्रैच्यूटी दो, नहीं तो दिव्य शक्तियों से दुनिया में ला दूंगा तबाही’

बता दें कि जेसीएम की नेशनल काउंसिल की 26 जून को एक मीटिंग हुई थी। इसमें सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते के बकाया के भुगतान पर फैसला लिया गया। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते की तीन किस्तों का भुगतान नहीं हुआ है। मीटिंग में तय हुआ है कि कर्मचारियों को बकाया समेत सारी किस्तों का भुगतान सितंबर महीने में किया जाएगा।

Read More: कयूम खान डकार गया 100 रुपए की मछली, लेकिन नहीं दिया पैसे,  तो कल्लू खां ने पीट-पीटकर कर दी हत्या

वहीं, मोदी कैबिनेट की बैठक को सरकारी कर्मचारियों के लिहाज से देखा जाए तो यह बैठक बेहद अहम है। अगर सरकार भूगतान का फैसले लेती है तो इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा। हालांकि इस बात की भी अटकलें लगाई जा रही है कि कर्मचारियों को सितंबर माह से बकाया डीए का भुगतान तीन किश्तों में किया जाएगा।

Read More: महिला शिक्षक ने DMC पर लगाया बदतमीजी का आरोप, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने किया जोरदार प्रदर्शन

 

 

 

 

 

pay commission latest news, 7th pay commission latest news today 2021, 7th pay commission latest news for pensioners today 2021, 7th pay commission latest news today 2020, 7th pay commission latest news today 2021 in hindi, 7th pay commission pay hike latest news,

 
Flowers