नई दिल्ली । केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ोतरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। हालाकि 26 जून शनिवार को हुई बैठक के बाद फिलहाल अभी कोई आखिरी निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन यह मीटिंग काफी सकारात्मक थी। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा इस बैठक में शामिल हुए थे और सभी बिंदुओं को ध्यान से उन्होेंने सुना है और इस पर विस्तार से चर्चा की थी। केंद्रीय कैबिनेट इस पर जल्द ही कोई फैसला ले सकती है ऐसा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Gold price today: हाई रेट से 10000 रुपये सस्ता बिक रहा सोना, 2 महीने में सबसे कम कीमत, जानें आज का भाव
मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों की सभी मांगों पर ध्यान दिया गया है, महंगाई भत्ते को जल्द ही जारी करने की संभावना व्यक्त की जा रही है, वहीं, कर्मचारियों के डीए एरियर को लेकर कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है, कहा जा रहा है कि इस मामले पर केंद्रीय कैबिनेट की ओर से फैसला लिया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट जल्द अपना फैसला सुना देबी, बता दें कि इस समय केंद्रीय कर्मचारियों का करीब 3 किस्तों का डीए रुका हुआ है, जिस पर सरकार को निर्णय लेना है, प्रधानमंत्री मोदी और कैबिनेट के सामने कर्मचारियों की मांग रखी जाएंगी, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि कौन सी कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी पर आ सकती है बड़ी मुसीबत ! तेजी से आ रहा विशाल उल्कापिंड, वैज्ञानिकों ने बताई ‘तबाही की तारीख’
वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DR) और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (DR) को जुलाई 2021 से फिर से शुरू किया जा रहा है, इस पर वित्तमंत्रालय ने कहा है कि ऑफिस मेमोरेंडम झूठा है, ऐसा कोई ऑफिस मेमोरेंडम भारत सरकार की ओर से नहीं जारी किया गया है, इस पर वित्तमंत्रालय ने कहा कि यह पूरी तरह से फेक है, उनकी तरफ से इस तरह का कोई भी दस्तावेज जारी नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: विश्व कप में तीन स्वर्ण पदक जीत कर तीरंदाज दीपिका ने बनाया कीर्तिमान, विश्व रैंकिंग में फिर बनी नंबर वन
गौरतलब हे कि केंद्रीय कर्मचारियों को वर्तमान में 17 फीसदी DA मिल रहा है, लेकिन, पिछले साल जनवरी 2020 में 4 फीसदी का इजाफा हुआ था, फिर जून 2020 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा था, इसके अलावा जनवरी 2021 में भी DA 4 फीसदी बढ़ा है, अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी पर पहुंच जाएगा, इससे सीधे तौर पर 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को सीधा लाभ पहुंचेगा। कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा होगा। पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ा जाएगी।