भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद भी इस साल सरकारी कर्मचारियों की दीवाली फीकी रही, दरअसल घोषणा के बाद भी सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त के एरियर का भुगतान नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें- मेदांता अस्पताल के डॉक्टर ने की आत्महत्या, पिता का आरोप ‘पत्नी के अवैध संबंध से परेशान
बता दें कि सीएम ने तीसरी किश्त के एरियर की 25 फीसदी राशि दीवाली से पहले भुगतान करने के निर्देश दिए थे। साथ ही कर्मचारियों को 10 हजार रुपए फेस्टिवल एडवांस देने की भी घोषणा की थी, इस घोषणा से कर्मचारियों में उत्साह था, लेकिन दीवाली निकलने के बाद अब तक न तो कर्मचारियों को एरियर की राशि मिली और न ही फेस्टिवल एडवांस की राशि मिल सकी है। घोषणा के बाद भी पैसे नहीं मिलने से कर्मचारी संगठनों में रोष है। विपक्ष सरकार को कर्मचारी विरोधी सरकार बता रही है।
ये भी पढ़ें- भाभी की बहन की हत्या के बाद आरोपी का रेल की पटरी पर मिला शव,
वहीं सरकार का कहना है कि कोरोनाकाल के कारण राशि वितरण नहीं हो सकी है, लेकिन जल्द कर्मचारियों को उनका हक मिलेगा।