भोपाल: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 12 हजार 895 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 79 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 6 हजार 836 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
Read More: आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था पहला उपग्रह आर्यभट्ट, पढ़ें 19 अप्रैल का इतिहास
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 74 हजार 558 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 4 हजार 636 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
प्रदेश में अब तक 4 लाख 20 हज़ार 977 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 3 लाख 41 हजार 783 मरीज स्वस्थ हुए हैं।