रायपुर। छत्तीसगढ़ रायपुर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित डॉ. ए.टी. दाबके ने आज यहां पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर स्वेच्छा से कोरोना का वैक्सीन लगवाया।
पढ़ें- सीएम भूपेश ने विभिन्न विभागों की बजट तैयारियों की स…
वैक्सीन लगाने के बाद 78 वर्षीय डॉ. दाबके ने कहा कि उन्हें टीका लगाने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई। उन्हें आधे घंटे निगरानी कक्ष में रखा गया।
उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है और पूरे प्रोटोकॉल का पालन करके लगाया जा रहा है। यहां की वैक्सीनेशन टीम पूरी तरह अलर्ट है। आम जनता को इसे लगाने में कोई शंका, डर नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसमें इनएक्टिव वायरस का उपयोग किया गया है। टीका लगावाने के बाद भी कोरोना एप्रोप्रीएट बिहेवीयर जैसे मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना और हाथों की सफाई आवश्यक है।
पढ़ें- दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने लगवाई वैक्स…
उन्होंने कहा कि पहला डोज लगने के 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाना भी उतना ही आवश्यक है। तभी वैक्सीन के सही परिणाम सामने आएंगे और संबंधित व्यक्ति में दूसरा डोज लगने के दो हफ्ते बाद इम्युनिटी विकसित होगी।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
17 hours agoIllegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
18 hours agoRajnath Singh Visit to Indore : 29 दिसंबर को इंदौर…
19 hours ago