डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए नहीं चढ़ेगी 75 पेड़ों की बलि, दिल्ली के एक्सपर्ट करेंगे शिफ्ट | 75 trees will not be sacrificed for divider construction and road widening, Delhi experts will shift

डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए नहीं चढ़ेगी 75 पेड़ों की बलि, दिल्ली के एक्सपर्ट करेंगे शिफ्ट

डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए नहीं चढ़ेगी 75 पेड़ों की बलि, दिल्ली के एक्सपर्ट करेंगे शिफ्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: February 14, 2021 6:18 pm IST

जगदलपुर: धरमपुरा रोड में डिवाइडर निर्माण और सड़क चौड़ीकरण के लिए काटे जा रहे 75 पेड़ों की कटाई पर अब रोक लग गई है। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर पेड़ों की कटाई की खबर सामने आने पर पर्यावरणप्रेमी और समाजसेवियों ने कटाई का विरोध किया।

Read More: लाल आतंक का दामन छोड़ चुकी महिला नक्सलियों ने वैलेंटायन डे पर पहना शादी लाल जोड़ा, बाराती बनकर थिरके एसपी साहब

विरोध होता देख नगर निगम ने अब पेड़ों की कटाई के स्थान पर हरे-भरे पेड़ों को शिफ्ट करने का फैसला लिया है। पेड़ों की शिफ्टिंग के लिए दिल्ली के एक्सपर्ट से संपर्क साधा है। निगम ने पेड़ों की शिफ्टिंग का काम रोड चौड़ीकरण करने वाली एजेंसी को सौंपा है। साथ ही शिफ्टिंग में खर्च होने वाले पैसे को टेंडर रेट में पूरा करने का काम एजेंसी करेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- लगता है अब काबू में आ रहा है कोरोना

 

 
Flowers