नई दिल्ली। देश में पिछले 24घंटों में कोरोना के सबसे ज़्यादा 7,466 मामले सामने आए और 175 मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,65,799 है,इसमें 89,987 सक्रिय मामले,71,105 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 4,706 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें- मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, कहा- कोरोना संकट के चलते नेश…
देश में पिछले 24घंटों में #COVID19 के सबसे ज़्यादा 7,466 मामले सामने आए और 175 मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,65,799 है,इसमें 89,987 सक्रिय मामले,71,105 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 4,706 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/3JxdNqI7Um
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2020
पढ़ें- इंदौर में कोरोना के 84 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 4 ने तोड़ा दम, जिले मे…
कोरोना अपडेट
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 59 हजार 546, 1982 मौत। तमिलनाडु में संक्रमित हुए 19 हजार 372, 148 की मौत। गुजरात में 15 हजार 572 संक्रमित, 960 की मौत। दिल्ली में संक्रमित हुए 16 हजार 281, 316 की मौत। राजस्थान में संक्रमित हुए 8 हजार 67, 180 की मौत।
पढ़ें- टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्रोन और हेलिकॉप्ट…
यूपी में 7 हजार 170 संक्रमित हुए, अबतक 197 की मौत। आंध्रप्रदेश में कोरोना के 3 हजार 245 मामलें, 59 की मौत। प.बंगाल में 4 हजार 536 मरीज संक्रमित, 1668 ठीक ।बिहार में कोरोना मरीज हुए 3 हजार 185, 15 की मौत
पढ़ें- अब रेड जोन एरिया में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, कलेक्टर्स को आदेश जारी
विश्व में 59 लाख 4 हजार 285 कोरोना संक्रमित। दुनिया में अब तक 3 लाख 61 हजार 996 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में 17 लाख 68 हजार 461 कोरोना संक्रमित हैं। ब्राजील 4 लाख 38 हजार 812 मरीज संक्रमित। रूस में कोरोना मामले हुए 3 लाख 79 हजार 651। इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 31 हजार 139
मिजोरम पर्वतीय परिषद चुनाव के लिए मतदान जारी
2 hours ago