प्रदेश में आज 736 नए कोरोना मरीज आए सामने, 11 लोगों की मौत, यहां देखिए अपने जिले के आंकड़े | 736 new corona patients arrived in the state today, 11 people died, see your district's figures here

प्रदेश में आज 736 नए कोरोना मरीज आए सामने, 11 लोगों की मौत, यहां देखिए अपने जिले के आंकड़े

प्रदेश में आज 736 नए कोरोना मरीज आए सामने, 11 लोगों की मौत, यहां देखिए अपने जिले के आंकड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 3:01 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 736 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 26210 हो गई। वहीं, अ​ब तक 17866 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More: नौकरी मांगने मंत्रालय पहुंची युवतियों को पुलिस ने गेट से ही लौटाया, लड़कों को भी खदेड़ा

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 736 नए मरीज मिले। वहीं, राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 507 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 791 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: कलेक्टर ने जारी किए संशोधित आदेश, शुक्रवार शाम 8 से सोमवार सुबह 5 ब…

प्रदेश में 7553 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 6556 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 4549 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1705 है।

Read More: BJP विधायक के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत, उनकी ​पोतियों ने ही विधा…

 
Flowers