शहर में 73 नए कोरोना मरीज मिले, 4 नए इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, अब जिले के 43 क्षेत्र प्रभावित | 73 new corona patients found in the city Corona infected patients found in 4 new areas Now 43 areas of the district affected

शहर में 73 नए कोरोना मरीज मिले, 4 नए इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, अब जिले के 43 क्षेत्र प्रभावित

शहर में 73 नए कोरोना मरीज मिले, 4 नए इलाकों में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, अब जिले के 43 क्षेत्र प्रभावित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : July 28, 2020/4:19 am IST

इंदौर । जिले में 73 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इंदौर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1994 हो गई है। बीते 24 घंटों में 2 मरीजों के मौत की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें- जनहित में IBC 24 की खबर का बड़ा असर, स्वास्थ्य विभाग ने हजारों पदों…

वहीं इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना संक्रमित इलाकों की सूची जारी की है। सूची के अनुसार 43 इलाकों से ये 73 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस सूची में पुराने इलाकों के साथ ही 4 नए इलाकों के नाम भी जुड़े हैं। सबसे ज्यादा 6 मरीज साईंबाग कॉलोनी में मिले हैं।

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बाघों की मौत पर जताई चिंता, अपनी ही सरकार …

इंदौर में अब तक अब तक 7058 मरीज़ कोरोना संक्रमित हुए हैं। कोरोना से 306 लोगों की मौत हुई है। वहीं बीते 24 घंटों में एक दिन में 59 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब तक 4758 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।