कोलकाता: कोरोना संकट के बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर उत्पात मचाया है। अम्फान की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे के 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बात की जानकारी सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए दी है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2—2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।
Read More: तीन दिन बाद सोने की कीमत में आई गिरावट, जानिए आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत
ममता बनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कहा, मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी। मैं प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं। सीएम बनर्जी ने कहा है कि ऐसा तूफान 283 साल पहले 1737 में आया था। तूफान के कारण कई इलाके तबाह हो गए हैं, संचार बाधित हो गया है। चक्रवात के कारण दक्षिण और उत्तर 24 परगना लगभग पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। कोलकाता में भी भारी नुकसान हुआ है। तूफान में करीब करीब एक लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।.
उन्होने आगे कहा कि हालात को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम प्रभावित इलाकों में तैनात हैं, वे बचाव कार्य कर रहे हैं। प्रशासन अलर्ट पर है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। अम्फान तूफान पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दोपहर करीब 3.30 से 5.30 बजे के बीच लैंडफॉल शुरू हुआ। बंगाल के दीघा इलाके और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच दोपहर 3 बजे तूफान ने दस्तक दी, जिसके बाद घंटों इसने कहर बरपाया। ओड़िशा और पश्चिम बंगाल में इसने तबाही मचाई है।
मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी थी। मैं प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने और स्थिति का जायजा लेने का अनुरोध करती हूं: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी #अम्फान https://t.co/0hjfcynLtM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2020